फ्रॉड और स्पैम कॉल्स पर नकेल कसने की तैयारी में सरकार, काटे 1.77 करोड़ फर्जी मोबाइल कनेक्शन

punjabkesari.in Saturday, Oct 05, 2024 - 03:37 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सरकार ने फ्रॉड और स्पैम कॉल्स (Spam Calls) पर नियंत्रण करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। सरकार द्वारा 1.77 करोड़ फर्जी मोबाइल कनेक्शन बंद कर दिए गए हैं, जिनमें से लगभग 34 लाख कनेक्शन साइबर अपराध में इस्तेमाल हो रहे थे। साथ ही, 11 लाख वॉट्सऐप अकाउंटस (WhatsApp Accounts) और 71 हजार सिम एजेंट्स (SIM Agents) को भी ब्लॉक किया गया है।
PunjabKesari
Details of fake connections:-
Number of connections:- 1.77 करोड़ मोबाइल कनेक्शन बंद किए गए हैं।
Cyber ​​crimes:- 1.77 करोड़ में से 33.48 लाख कनेक्शन ऐसे थे जो साइबर अपराध के लिए इस्तेमाल हुए थे।
Suspicious Connection:- 77.61 लाख कनेक्शन ऐसे थे, जो सिम के लिए लागू नियमों के खिलाफ थे।
PunjabKesari
New Telecom Rules:-
1 अक्टूबर से देशभर में नए टेलीकॉम नियम लागू किए गए हैं। ये नियम ग्राहकों की सुरक्षा और सहुलियत के लिए बनाए गए हैं। नए नियमों के तहत, सरकार ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए लिए गए कनेक्शनों पर कड़ी कार्रवाई की है।
PunjabKesari
Fake calls: दूरसंचार विभाग (DoT) के सहयोग से चार दूरसंचार सेवा प्रदाताओं ने 45 लाख नकली अंतरराष्ट्रीय कॉल्स को भारतीय नेटवर्क तक पहुंचने से रोका है।
WhatsApp Accounts: 11 लाख वॉट्सऐप अकाउंट भी बंद कर दिए गए हैं, जो इन फर्जी कनेक्शनों से जुड़े थे।
SIM Agents: 71 हजार सिम एजेंट्स को भी ब्लॉक किया गया है।

बता दें कि काटे गए मोबाइल कनेक्शनों से जुड़े 11 लाख बैंक खाते और भुगतान वॉलेट भी फ्रीज कर दिए गए हैं। इस तरह, सरकार ने फ्रॉड और साइबर अपराध पर नकेल कसने के लिए सख्त कदम उठाए हैं, जिससे आम जनता की सुरक्षा बढ़ेगी।

ये भी पढ़ें....
- भारत में लॉन्च हुई BMW M4 CS, कीमत सहित जानें खासियत

BMW M4 CS भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी गई है। इस गाड़ी की कीमत 1.89 करोड़ रुपए एक्स-शोरूम रखी गई है। इसे और तेज बनाने के लिए इसमें कई मैकेनिकल बदलाव किए गए हैं। यह भारत में लॉन्च होने वाली BMW की पहली CS मॉडल है। BMW M4 CS में पुरानी M4 जैसा ही 3.0-लीटर ट्विन-टर्बो स्ट्रेट-सिक्स इंजन दिया गया है, जो 550 hp की पावर और और 650 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार महज 3.4 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड तक पहुंच सकती है। इसकी टॉप स्पीड 302 किलोमीटर प्रति घंटे तक है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur