दाऊद पाकिस्तान में अपना ठिकाना बदलता रहता है: सरकार

Tuesday, Dec 01, 2015 - 04:36 PM (IST)

नई दिल्ली: सरकार ने आज कहा कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में है और वह समय समय पर अपना ठिकाना बदलता रहता है। लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में गृह राज्य मंत्री हरिभाई पार्थीभाई चौधरी ने कहा कि विभिन्न एजेंसियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1993 मुम्बई श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोट मामले में मुख्य आरोपी दाउद इब्राहिम पाकिस्तान में है और वह समय समय पर अपना ठिकाना बदलता रहता है।   उन्होंने कहा कि भारत समय समय पर पाकिस्तानी अधिकारियों के समक्ष दाऊद के ब्यौरे की जानकारी देता है जिसमें उसके पासपोर्ट, पड़ोसी देश में उसके पते से जुड़ी जानकारी शामिल है।
 
इसमें उसके खिलाफ आतंकी गतिविधियों एवं अन्य अपराधों की सुनवाई के लिए उसे भारत को सौंपने का आग्रह भी किया जाता है। गृह राज्य मंत्री ने कहा कि सरकार विभिन्न चैनलों के माध्यम से अपना प्रयास जारी रखेगी ताकि पाकिस्तान और उसकी एजेंसियों अपनी अंतरराष्ट्रीय जवाबदेही को पूरा करे, यह सुनिश्चित किया जा सके। यह दाउद के बारे में रेड कार्नर नोटिस जारी होने और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव के संबंध में महत्वपूर्ण हो जाता है। इससे पहले गृह मंत्री राजनाथ सिंह कह चुके हैं कि सरकार दाउद को लाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी।  

 

Advertising