शीतकालीन सत्र को लेकर सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

Wednesday, Dec 05, 2018 - 12:28 AM (IST)

नेशनल डेस्कः केंद्र सरकार ने संसद के शीतकालीन सत्र को मद्देनजर रखते हुए एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है। यह बैठक 10 दिसंबर को आयोजित होनी है। सुबह 11 बजे से शुरू होने वाली इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे। मोदी सरकार अपने आखिरी शीतकालीन सत्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए विपक्षी दलों का सहयोग जरूरी है।



बता दें कि मोदी सरकार के आखिरी शीतकालीन सत्र की शुरूआत 11 दिसंबर से होगी। यह सत्र 8 जनवरी तक चलेगा। इस सत्र में 20 दिनों तक संसदीय कामकाज होगा। 11 दिसंबर को सत्र की शुरूआत में दिवंगत केंद्रीय मंत्री के निधन को लेकर दो मिनट का शोक रखकर पहले दिन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया जाएगा।



11 दिसंबर से शुरू हो रहे सत्र में मोदी सरकार के सामने लंबित पड़े बिलों को लोकसभा और राज्यसभा में पास कराने की बड़ी चुनौती होगी। वहीं विपक्षी दल भी मोदी सरकार को इस सत्र में घेरने की कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। कांग्रेस ने अपने इरादे पहले ही जाहिर कर दिए हैं। वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राफेल मुद्दे, किसानों का मुद्दा समेत कई मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरेगी। 

Yaspal

Advertising