पासपोर्ट को लेकर मोदी सरकार ने किया बड़ा ऐलान

Saturday, Jun 17, 2017 - 01:58 PM (IST)

नई दिल्लीः देश भर में पासपोर्ट सेवाओं को लोगों के और करीब ले जाने के मकसद से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने (POPSK) यानी पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्रों के दूसरे चरण का ऐलान किया है। इसके तहत देश भर में पहले से ही 86 पोस्ट ऑफिसों में चल रहे पासपोर्ट सेवा केन्द्रों की संख्या देश के अलग-अलग हिस्सों में और बढ़ा कर इनमें 149 और नए केन्द्रों को खोला जाएगा।

इस मौके पर सुषमा स्वराज के साथ संचार और पोस्ट ऑफिस मंत्री मनोज सिन्हा भी मौजूद थे। सुषमा स्वराज ने इस मौके पर बड़ा ऐलान करते हुए कहा की दूसरे चरण की शुरूआत के साथ ही अब देश में कसी भी नागरिक को 50 किलोमीटर से ज्यादा दूर पासपोर्ट सेवाओं के लिए नहीं जाना होगा। 

बता दें कि पासपोर्ट सेवा केन्द्रों की शुरूआत पूर्व की यूपीए सरकार के दौरान तत्कालीन विदेश मंत्री एसएम कृष्णा के कार्यकाल में हुई थी। उस दौरान इन सेवाओं को इतनी गति नहीं मिल पाई थी लेकिन मोदी सरकार ने इस काम को लेकर काफी सक्रियता दिखाई है। यही कारण है कि मोदी सरकार ने इस काम को प्राथमिकता में रखते हुए योजना को लागू किया और अब दूसरे चरण का भी ऐलान कर दिया है। 
 

Advertising