NRC और CAA लागू कर हिंदू और मुसलमानों में फूट डालना चाहती है मोदी सरकार : ओवैसी

Sunday, Dec 29, 2019 - 08:23 PM (IST)

किशनगंज : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को कहा कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत नरेंद्र मोदी सरकार राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) और नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लागू कर हिंदू एवं मुसलमानों के बीच फूट डालना चाहती है, जिसे कभी कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। 

ओवैसी ने कहा कि एनआरसी और सीएए जैसे काले कानून को लेकर उनकी लड़ाई केंद्र की मोदी सरकार से है। सरकार इस कानून को लागू कर हिंदू एवं मुसलमानों के बीच फूट डालना चाहती है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की मंशा वह कभी भी पूरा नहीं होने देंगे। एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा कि बिहार के एक-एक मुसलमानों ने आजादी की लड़ाई में कुर्बानियां दी थी। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के मुसलमानों से नफरत करते हैं। उन्होंने कहा कि असम में इस कानून के तहत बंगला भाषा बोलने वाले 500000 लोगों को डिटेंशन कैंपों में रखा गया है। 

shukdev

Advertising