सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचा रहे संदिग्ध गोरखा कार्यकर्ता

Wednesday, Jun 28, 2017 - 03:53 PM (IST)

दार्जिलिंग: पृथक गोरखालैंड की मांग को लेकर पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग हिल्स में अनिश्चितकालीन बंद के आज 17 वें दिन हिंसा की गतिविधियां जारी हैं और संदिग्ध गोरखा कार्यकर्ता सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इस बीच,दार्जिलिंग हिल्स में इंटरनेट पर प्रतिबंध की अवधि पांच जुलाई तक बढ़ा दी गई है। 

सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने की ताजा घटनाओं में दार्जिलिंग के राजबाड़ी स्थित पंचायत कार्यालय में हमला कर वहां रखे कंप्यूटर, लैपटाप और जेराक्स मशीन सहित सभी दस्तावेज जला दिए जाने की रिपोर्ट मिली है। पंचायत सचिव रतन हिमांग ने दार्जिलिंग सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है कि अज्ञात बदमाशों ने कल आधी रात को उनके कार्यालय में आग लगा दी।  

गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन (जीटीए) के लालखुटी के समीप इंजीनियरिंग कार्यालय में आगे लगाने तथा कलिम्पोंग में ईस्टमेन रोड स्थित रेशम भंडार गृह में तोडफ़ोड़ किए जाने की रिपोर्ट हैं। रोंगली रोगलियोट के समीप दो पंचायत कार्यालयों और विजोनबाड़ी मंडल अंतर्गत धोबी तालाब के पास कुछ अन्य कार्यालयों में आग लगा दिए जाने की सूचना है।

Advertising