Gorakhpur News: जनता दर्शन में CM योगी का सख्त निर्देश– ‘जमीन कब्जा मुक्त कराएं… दबंगों की जगह जेल है’
punjabkesari.in Wednesday, Sep 10, 2025 - 09:53 PM (IST)

Gorakhpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में सीधे तौर पर अधिकारियों को निर्देशित किया कि गरीबों और कमजोरों की जमीन पर अवैध कब्जा किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दबंगों को कानून का सख्त पाठ पढ़ाया जाए और जमीनें तुरंत कब्जामुक्त कराई जाएं।
200 से अधिक लोगों से की मुलाकात
मंदिर परिसर स्थित महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार के बाहर मुख्यमंत्री स्वयं पीड़ितों तक पहुंचे और उनकी समस्याएं सुनीं। करीब 200 लोगों से बातचीत कर उन्होंने आश्वासन दिया कि किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।
जमीन कब्जे की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश
एक महिला ने दबंगों द्वारा जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत की, जिस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल मौके पर मौजूद प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि “जमीन कब्जा मुक्त कराना प्राथमिकता होनी चाहिए। यह सुनिश्चित करें कि भविष्य में कोई भी दबंग ऐसी हरकत न कर सके।”
इलाज से जुड़े मामलों में तेजी लाने की हिदायत
मुख्यमंत्री ने इलाज से संबंधित प्रार्थना पत्रों पर विशेष ध्यान देते हुए अधिकारियों से कहा कि इस्टीमेट प्रक्रिया में देरी न हो, और फाइल जल्द शासन स्तर तक पहुंचे।
न्याय, पारदर्शिता और संवेदनशीलता पर जोर
राजस्व और पुलिस से जुड़े मामलों में मुख्यमंत्री ने निष्पक्ष और पारदर्शी निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को पीड़ितों के प्रति संवेदनशील व्यवहार अपनाने की अपील भी की।
बच्चों को दिया चॉकलेट, पढ़ाई के लिए किया प्रेरित
कार्यक्रम में आए कुछ बच्चों से मुख्यमंत्री ने बात की, उन्हें चॉकलेट दी और स्कूल में एडमिशन कराने को कहा। एक महिला को उन्होंने बताया कि “बच्ची को स्कूल भेजो, सब कुछ फ्री है, पढ़ाई से लेकर किताबें तक।”