गोरखपुर हादसा एक प्रकार की गलती, शाह का आया बयान

Monday, Aug 14, 2017 - 04:25 PM (IST)

नई दिल्ली: गोरखपुर हादसा एक प्रकार की गलती थी, जिसकी जांच चल रही है। ये कहना था बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का। गोरखपुर में हुई बच्चों की मौत पर पहली बार बीजेपी  अध्यक्ष का बयान आया। उन्होंने  कहा, जब तक इसकी जांच पूरी नहीं हो जाती है, हमें किसी को दोषी नहीं ठहराना चाहिए। हम कांग्रेस की तरह बिना किसी सबूत के किसी पर गलती नहीं थोप सकते, योगी जी ने तय समय में जांच के आदेश दिए हैं।

बता दें कि गोरखपुर में पिछले सात दिनों में हुई करीब 60 बच्चों की मौत ने योगी सरकार को चौतरफा घेर कर रख दिया है। इस हादसे पर पीएम मोदी के ट्वीट ना करने पर अमित शाह ने कहा कि जहां तक ट्वीट का सवाल है अभी इस पर जांच चल रही है, पीएम ने दुख व्यक्त किया है। ट्वीट सिर्फ एक माध्यम नहीं है। उन्होंने कहा कि देखिए बच्चे मरे हैं इसका दुख है लेकिन कृष्ण जन्माष्टमी अपनी जगह है और 15 अगस्त भी मनाया जाएगा।

गौरतलब है कि गोरखपुर घटना पर पीएमओ की ओर से ट्वीट किया गया था, जिसमें कहा गया था कि पीएम इस घटना पर नजर बनाए हुए हैं लेकिन इतने बड़े मुद्दे पर मोदी के पर्सनल अकाउंट से कोई ट्वीट नहीं किया गया था।

 

Advertising