पत्नी को नशा देकर बनाया अश्लील वीडियो, डिलीट करने के लिए मांगे ₹10 लाख
punjabkesari.in Tuesday, Nov 04, 2025 - 03:31 PM (IST)
नेशनल डेस्क : रिश्तों की पवित्रता को तार-तार करने वाला एक सनसनीखेज मामला गोरखनाथ थाना क्षेत्र में सामने आया है। एक महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पति ने नशीला पदार्थ देकर उसे बेहोश किया, अश्लील वीडियो बनाया और अब वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 10 लाख रुपये की मांग कर रहा है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने पति के साथ-साथ सास-ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पत्नी का आरोप – नशा देकर बनाया वीडियो
पीड़िता ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसका पति सीतापुर की एक फैक्ट्री में काम करता है, जहां उसकी एक युवती से अवैध संबंध हैं। महिला का आरोप है कि उसी युवती के साथ रहने के लिए पति ने उसे ब्लैकमेल करने की योजना बनाई। उसने एक दिन नशीला पदार्थ खिलाकर उसे बेसुध किया और फिर अश्लील वीडियो बना लिया। महिला के मुताबिक, पति अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा है और उसे डिलीट करने के बदले 10 लाख रुपये की मांग कर रहा है। रकम न देने पर परिवार को बदनाम करने की चेतावनी भी दी गई है।
दहेज प्रताड़ना के भी आरोप
पीड़िता ने अपनी शिकायत में यह भी कहा कि शादी के बाद से ही पति और ससुराल पक्ष दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहे हैं। कई बार उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया था। वर्ष 2016 में पंचायत के बाद समझौता हुआ, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में अत्याचार फिर से बढ़ गए।
थाना प्रभारी गोरखनाथ शशिभूषण राय ने बताया कि महिला की शिकायत पर आरोपी पति, सास और ससुर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच उपनिरीक्षक अजय कुमार श्रीवास्तव को सौंपी गई है। पुलिस का कहना है कि घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
