गोरखपुर मामला: SC का दखल देने से इंकार, कहा-CM खुद बनाए हुए हैं नजर

Monday, Aug 14, 2017 - 11:56 AM (IST)

नई दिल्ली/लखनऊ: गोरखपुर में बी.आर.डी. मैडीकल कॉलेज में ऑक्सीजन सिलेंडरों की कमी के कारण पिछले 1 सप्ताह में करीब 70 बच्चे अपनी जान गंवा चुके हैं। इस घटना के बाद योगी सरकार की काफी आलोचना हो रही है। वहीं इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेने से मना कर दिया है। कोर्ट ने आज कहा कि इस मुद्दे पर कोई भी याचिकाकर्त्ता हाईकोर्ट जा सकता है। कोर्ट ने कहा कि इस घटना पर राज्य के मुख्यमंत्री खुद नजर बनाए हुए है इसलिए कोर्ट अभी दखल नहीं देगा।

उल्लेखनीय है कि सीएम योगी ने भी रविवार को गोरखपुर का दौरा किया, अपनी प्रेस कांफ्रेंस के दौरान वे भावुक भी हुए। योगी ने कहा कि बच्चों की मौत पर सियासत नहीं संवेदनशीलता चाहिए। कांग्रेस पर उन्होंने आरोप लगाया कि जिनकी संवेदनाएं मर चुकी हैं वे अनावश्यक आरोप लगा रहे हैं। दिमागी बुखार के खिलाफ लड़ाई में सबको साथ आना चाहिए। पूरे प्रकरण की जांच जरूरी है। योगी ने मीडियाकर्मियों से अनुरोध किया कि वे बाहर से मामलों की फेक रिपोर्टिंग न करें। उन्हें दिमागी बुखार से जुड़े वार्डों में अंदर जाकर तथ्यों की जानकारी लेनी चाहिए।

Advertising