Google की Gmail यूजर्स को वॉर्निंग! AI की मदद से हैक हो सकता है अकाउंट, जानिए कैसे कर सकते हैं सुरक्षा

punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2025 - 12:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क: Google ने Gmail अकाउंट यूजर्स के लिए एक बड़ी वार्निंग जारी की है। गूगल ने कंफर्म किया है कि 250 करोड़ यूजर्स का Gmail अकाउंट AI के जरिए हैक हो सकता है। साइबर अपराधी अब गूगल सपोर्ट के नाम पर यूजर्स को कॉल कर के बड़ा धोखाधड़ी कर रहे हैं। गूगल ने यूजर्स को चेतावनी दी है कि ऐसे किसी भी फर्जी कॉल पर भरोसा न करें और तुरंत अपने Gmail अकाउंट का पासवर्ड बदल लें।

PunjabKesari

Google ने जारी की चेतावनी-

Forbes द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक गूगल ने करोड़ों जीमेल यूजर्स को चेतावनी दी है कि साइबर अपराधी गूगल सपोर्ट के नाम पर कॉल कर रहे हैं। इन कॉल्स की कॉलर आईडी असल लगती है, जिससे यूजर्स धोखा खा जाते हैं। हैकर्स Google सपोर्ट एजेंट बनकर यूजर्स को बताते हैं कि उनका अकाउंट हैक हो गया है और वे अकाउंट रिकवर करने के लिए भेजे गए रिकवरी कोड का इस्तेमाल करें। हैकर्स का भेजा हुआ ईमेल और रिकवरी कोड भी असली जैसा लगता है, जिससे यूजर्स उनके झांसे में आ सकते हैं।

इन स्टेप्स को कर सकते हैं फॉलो-

  • अगर आपको भी इस तरह का कोई ई-मेल या कॉल आता है, तो उसे नजरअंदाज करें।
  • अगर गलती से आपने हैकर्स द्वारा भेजे गए रिकवरी कोड का इस्तेमाल करके अपने अकाउंट को रिकवर करने की कोशिश की है, तो तुरंत अपने जीमेल अकाउंट का पासवर्ड बदल लें।
  • इसके अलावा, हमेशा अपने जीमेल अकाउंट को टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) से सुरक्षित करें, ताकि आपके अकाउंट की सुरक्षा में एक और लेयर जुड़ सके।
  • साइबर अपराधी यूजर्स के ई-मेल अकाउंट तक पहुंचने के लिए लगातार ऐसी तरकीबें अपना रहे हैं, और यह तरीका इसलिए कारगर है क्योंकि इसमें उन्हें किसी सुरक्षा सिस्टम को बाईपास करने की जरूरत नहीं पड़ती।

PunjabKesari

ऐसे कर सकते हैं Gmail का पासवर्ड रिसेट-

  • अगर आप अपना जीमेल पासवर्ड रिसेट करना चाहते हैं, तो सबसे पहले अपने एंड्रॉइड डिवाइस की सेटिंग्स में जाएं।
  • इसके बाद, "Google" पर जाएं और अपना नाम और फिर "गूगल अकाउंट मैनेज करें" वाले ऑप्शन पर टैप करें।
  • अब, सबसे ऊपर "सिक्योरिटी" पर टैप करें।
  • फिर "अपने Google खाते में साइन-इन करने का तरीका" वाले सेक्शन में जाकर "पासवर्ड" पर टैप करें।
  • यहां आपको अपने अकाउंट में साइन इन करने के लिए कहा जा सकता है।
  • इसके बाद, आप अपना नया पासवर्ड डालें और "पासवर्ड बदलें" पर टैप करें।
  • अगर आपको अपना जीमेल पासवर्ड याद नहीं है, तो "फॉरगेट माई पासवर्ड" वाले ऑप्शन पर टैप करें। फिर स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें और सिक्योरिटी सवालों का सही जवाब दें। इसके बाद आप अपना पासवर्ड बदल सकते हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News