Father''s Day पर गूगल ने बनाया डूडल, पिता के महत्व को दर्शाया

Sunday, Jun 17, 2018 - 11:47 AM (IST)

नई दिल्ली: घर की मजबूत धुरी माने जाने वाले पिता का प्यार किसी खास दिन या खास मौके का मोहताज नहीं है। पिता भले ही अपने प्यार और दुलार का खुलकर इजहार ना करें लेकिन हमेशा परिवार के लिए हर समय वह सबसे बड़ा संबल बनकर खड़े रहते हैं। उनकी इसी भूमिका को सर्च इंजन ‘गूगल’ ने आज ‘फादर्स डे’ के मौके पर डूडल बनाकर दर्शाया है। पिता को समर्पित ‘फादर्स डे’ हर साल जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है।

गूगल के डूडल में पिता के प्रति अभिव्यक्ति डायनासोर के छह सदस्यीय एक परिवार के जरिये व्यक्त की गई है। इसमें सबसे आगे सबसे बड़े डायनासोर को परिवार के मुखिया यानी पिता के रूप में दिखाया गया है जिसकी छत्र-छाया में परिवार सुरक्षित आगे बढ़ रहा है। यह डूडल इसी साल ‘मदर्स डे’ पर बनाए डूडल से प्रेरित है। ‘मदर्स डे’ पर भी एक बड़े और एक छोटे डायनासोर के ऊपर अलग-अलग रंग के पंजे बनाकर डूडल को दर्शाया गया था। वर्ष 2017 में भी ‘मदर्स डे’ और ‘फादर्स डे’ के डूडल एक ही थीम कैक्टस पर बनाए गए थे। ‘मदर्स डे’ हर साल मई माह के दूसरे रविवार को मनाया जाता है।

Seema Sharma

Advertising