कोरोना वैक्सीन पर Google ने बनाया Doodle, क्लिक करने पर वैक्सीनेशन पर दे रहा खास जानकारी

Tuesday, Jun 22, 2021 - 02:50 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश चल रहे कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर गूगल ने खास डूडल बनाया है। यह डूडल 21 जून को देश में हुए रिकॉर्ड वैक्सीनेशन के बाद बनाया गया है। गूगल ने इस खास डूडल में वैक्‍सीन से जुड़ी हर जानकारी सेयर की है। साथ ही इस खास डूडल में कोरोना नियमों के पालन का मैसेज भी दिया जा है। है। डूडल में मास्‍क, सोशल डिस्‍टेंसिंग और वैक्‍सीनेशन के प्रति प्रोत्साहित भी किया जा रहा है।

 

गूगल के खास डूडल पर क्लिक करते ही एक नया वेब पेज खुल रहा है जिसमें वैक्‍सीनेशन सेंटर, कोरोना वायरस संक्रमण के आंकड़े, टीकाकरण से जुड़ी खबरें, कोविन ऐप समेत कई जानकारियां दी गई हैं। बता दें कि भारत ने सोमवार (21 जून) को सबसे ज्यादा वैक्सीन लगाने का रिकॉर्ड बनाया है। भारत में एक दिन में कोरोना वैक्सीन की रिकॉर्ड 85.15 लाख डोज लगाई गई है। वैक्सीनेशन की इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को बधाई दी और कहा-well done India

Seema Sharma

Advertising