CEO सुंदर पिचाई ने की अहम घोषणाएं

Wednesday, Jan 04, 2017 - 02:19 PM (IST)

नई दिल्ली: गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने आज भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर में छात्रों को पहले संबोधित किया उसके बाद पिचाई ने इस दौरान भारत में गूगल के नए इनिशिएटिव की चर्चा की। इसमें छोटे और मीडियम साइज बिजनेस के डिजिटल ऑपरेशन का मुद्दा प्रमुख था। उन्होंने कहा कि यहां गूगल के बारे में बात करने नहीं, छोटे कारोबारों के बारे में बात करने लिए आया हूं।

पिचाई ने कहा कि हम गुणवत्तापूर्ण डिजिटल योग्यताएं विकसित करने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू कर रहे हैं, जो भी चाहे इसका लाभ ले। हमने इस प्रोग्राम का नाम रखा है- डिजिटल अनलॉक्ड। पिचाई ने कहा कि इस प्रोग्राम को भारत के 40 शहरों में 5 हजार ट्रेनिंग वर्कशॉप आयोजित करेंगे।

Advertising