गूगल ने भारत में ब्लॉक किया TikTok ऐप, प्लेस्टोर से हटाया

Wednesday, Apr 17, 2019 - 11:42 AM (IST)

नई दिल्ली: केंद्र सरकार की सख्ती के बाद गूगल और एप्पल ने अपने-अपने प्लेटफॉर्म से टिकटॉक एप को हटा लिया है। मद्रास हाईकोर्ट के आदेश के बाद सरकार ने मंगलवार को गूगल और एप्पल को अपने-अपने प्लेटफॉर्म से TikTok को हटाने को कहा था। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने भी मद्रास उच्च न्यायालय के टिकटॉक एप पर प्रतिबंध लगाने के आदेश पर रोक लगाने से इंकार कर दिया था। जिसके बाद केंद्र सरकार ने गूगल और एप्पल से कहा है कि वे अपने एप स्टोर्स से पॉपुलर चाइनीज शॉर्ट वीडियो मोबाइल एप को हटा लें।

मिनिस्ट्री ऑफ इलैक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टैक्नोलॉजी ने यह कदम उठाया है। हाईकोर्ट ने सरकार से टिकटॉक एप्लीकेशन के डाऊनलोड्स को रोकने के लिए कहा था। उल्लेखनीय है कि मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै बैंच ने 3 अप्रैल को एक ऑर्डर पास करके सरकार को निर्देश दिया था कि टिकटॉक एप के डाऊनलोड्स को रोका जाए।

Seema Sharma

Advertising