तोपों की सलामी के साथ पचंतत्व में विलीन हुए प्रणब मुखर्जी, हमेशा याद आएगी उनकी ये तस्वीर

punjabkesari.in Tuesday, Sep 01, 2020 - 04:04 PM (IST)

नेशनल डेस्कः पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का मंगलवार दोपहर को दिल्ली के लोधी रोड विद्युत शव दाह गृह में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उनके बेटे ने उनका अंतिम संस्कार किया। परिजनों और रिश्तेदारों ने कोरोना से बचाव के दिशा-निर्देशों के अनुरूप PPE किट में मुखर्जी को अंतिम विदाई दी। सेना की टुकड़ी ने पूर्व राष्ट्रपति को तोपों की सलामी दी। वहीं उनकी एक तस्वीर हमेशा याद आएगी जिसमें वे बजट पेश करने से पहले अपनी पूरी टीम के साथ एक फोटो खिंचाते हैं।

PunjabKesari

प्रणब मुखर्जी देश के 13वें राष्ट्रपति बने। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के खास लोगों में से एक रहे कांग्रेस की सरकारों में कई अहम जिम्मेदारियां संभाली हैं, जिनमें वित्त मंत्रालय सहित कई अहम पद शामिल हैं, उनका संसदीय करियर करीब पांच दशक पुराना था। बता दें कि 84 साल के मुखर्जी का सोमवार शाम को दिल्ली छावनी स्थित सेना के रिसर्च ऐंड रेफरल अस्पताल में निधन हो गया था। वह 21 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे।

PunjabKesari

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News