वैष्णो देवी के भक्तों को जल्द मिलेगी जम्मू से सीधी हेलीकॉप्टर सेवा

Thursday, Dec 15, 2016 - 04:16 PM (IST)

जम्मू: माता वैष्णो देवी के भक्तों को श्राइन बोर्ड जल्द ही एक नई सुविधा देने जा रहा है। बोर्ड ने जम्मू से सीधी हेलीकॉप्टर सेवा देने पर काम करना शुरू कर दिया है। श्राइन बोर्ड जल्द ही इस सेवा को शुरू करेगा। मौजूदा समय हेलीकॉप्टर सेवा कटरा से सांझीछत्त तक है। उसके आगे यात्रियों को घोड़े अथवा पालकी में यात्रा करनी पड़ती है।

श्राइन बोर्ड के सीईओ अजीत कुमार साहु के अनुसार जल्द ही पंछी हैलीपेड का प्रयोग भी नियमित होगा। फिलहाल इसे सेना और वीआइपी मूवमेंट के लिए प्रयोग किया जाता है। गौरतलब है कि माता वैष्णो देवी की यात्रा के लिए बनाए गए हैलीपेड दुनिया के सबसे व्यस्त हैलीपेड में शामिल हैं। जब सीजन पीक पर होता है तो हैलीकाप्टर दो सो बार उड़ान भी भरते हैं।

माता वैष्णो देवी के लिए 1993 में यात्रियों की सुविधा हेतु कटरा से सांझी छत्त के लिए ट्रायल बेस पर उड़ाने शुरू की गई थी जिन्हें बाद में 2000 में नियमित किया गया। वहीं श्राइन बोर्ड के सीईओ के अनुसार बेट्री कार सेवा का भी विस्तार किया जा रहा है। श्राइन बोर्ड बेट्री कार की संख्या बढ़ाने पर विचार कर रहा है।

 

Advertising