बेंगलुरु में हिंसा के बाद सरकार का यू-टर्न, PF का पैसा निकालने पर रोक नहीं

Wednesday, Apr 20, 2016 - 08:25 AM (IST)

कर्मचारी भविष्य निधि से धन निकालने के नियमों को कठोर किये जाने के खिलाफ कर्मचारियों के बढ़ते विरोध के मद्देनजर सरकार ने संबंधित अधिसूचना को मंगलवार को रद्द कर दिया। फैसले से कुछ घंटे पहले सरकार की ओर से कहा गया था कि वह अधिसूचना के क्रियान्वयन को तीन महीने के लिए टाल रही है।

इस मामले में केंद्रीय श्रम मंत्री बंदारू दत्तात्रेय नें संवाददाता सम्मेलन में कहा, 10 फरवरी 2016 को जारी अधिसूचना रद्द कर दी गई है। अब पुरानी व्यवस्था बनी रहेगी। उन्होंने कहा, मैं ईपीफएओ के केंद्रीय न्यासी बोर्ड से इसकी पुष्टि कराऊंगा।
Advertising