किसानों के लिए Good News: अब इस काम के लिए सरकार देगी पैसे, मिलेगा स्टार्टअप का अवसर!
punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2025 - 10:47 AM (IST)
नेशनल डेस्क। भारत सरकार किसानों की भलाई के लिए कई योजनाएं चला रही है ताकि उन्हें आर्थिक लाभ मिल सके। इन योजनाओं का लाभ देश के करोड़ों किसानों को मिल रहा है। 2019 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ किया गया था जिसके तहत किसानों को सालाना 6000 रुपये तक की सहायता दी जाती है। अब सरकार ने किसानों के लिए एक और नई योजना शुरू की है जिसका नाम एग्रीश्योर योजना है।
एग्रीश्योर योजना क्या है?
एग्रीश्योर योजना एक एग्री टेक स्टार्टअप स्कीम है जिसके तहत किसानों को अपने कृषि संबंधी स्टार्टअप शुरू करने के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी। इस योजना का शुभारंभ कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले साल किया था। इसके लिए सरकार ने अलग से बजट भी तय किया है।
एग्रीश्योर योजना का पूरा नाम
इस योजना का पूरा नाम है एग्रीकल्चर फंड फॉर स्टार्टअप एंड रूरल एंटरप्राइजेज (AgriSure)। यह योजना कृषि और ग्रामीण क्षेत्रों में नई तकनीक और इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई है। अगर कोई किसान कृषि क्षेत्र में स्टार्टअप खोलना चाहता है तो सरकार उसे आर्थिक मदद देगी।
यह भी पढ़ें: Gaza Ceasefire: इस्राइल ने जेल से रिहा किए 90 फलस्तीनी कैदी, लोगों ने मनाया जश्न
इस योजना के तहत मिलेगा कितना फंड?
भारत सरकार के कृषि मंत्रालय और राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) ने मिलकर इस फंड की शुरुआत की है। यह फंड कुल 750 करोड़ रुपये का है जिसे युवाओं के बीच कृषि क्षेत्र में नए रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए उपयोग किया जाएगा। इस योजना के तहत स्टार्टअप्स शुरू करने के लिए 25 करोड़ रुपये तक का निवेश मिल सकता है।
कैसे करें आवेदन?
अगर कोई किसान एग्रीश्योर योजना का लाभ उठाना चाहता है तो उसे राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) के निवेश प्रबंधक से संपर्क करना होगा। इसके अलावा किसान agrisure@nabard.org पर मेल भी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Cyber Crime: कस्टम और ED अफसर बनकर आइटी पेशेवर से ठगे 11 करोड़, दुबई से निकला कनेक्शन
वहीं एग्रीश्योर योजना से किसानों को कृषि क्षेत्र में नई तकनीक और स्टार्टअप्स शुरू करने के लिए वित्तीय सहायता मिलेगी। यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों में आय अर्जित करने के नए मौके पैदा करने के लिए एक बड़ा कदम साबित हो सकती है।