खुशखबरी! 16 अगस्त से 14 सितंबर तक खुलेगा अमृत उद्यान, QR कोड से जानें पौधों की खासियत

punjabkesari.in Saturday, Aug 02, 2025 - 02:00 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राष्ट्रपति भवन स्थित प्रसिद्ध अमृत उद्यान 16 अगस्त से 14 सितंबर तक जनता के लिए खुला रहेगा। राष्ट्रपति कार्यालय ने शनिवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी। इस अवधि के दौरान उद्यान प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहेगा और अंतिम प्रवेश शाम सवा पांच बजे होगा। रखरखाव के कारण यह सभी सोमवार को बंद रहेगा। इस साल आगंतुक 'बैबलिंग ब्रुक' का भी अनुभव कर सकेंगे।

PunjabKesari

इस उद्यान पथ में बाल वाटिका, हर्बल गार्डन, बोनसाई गार्डन, सेंट्रल लॉन, लॉन्ग गार्डन और सर्कुलर गार्डन शामिल होंगे। पूरे पथ में लगाए गए क्यूआर कोड विभिन्न पौधों की प्रजातियों और डिज़ाइन तत्वों के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। आगंतुक नॉर्थ एवेन्यू रोड के पास स्थित गेट संख्या 35 से प्रवेश और निकास कर सकते हैं। अमृत उद्यान में प्रवेश निःशुल्क है। बयान में कहा गया कि आगंतुकों को मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक चाबियां, पर्स, हैंडबैग, पानी की बोतलें, बच्चों के दूध की बोतलें और छाते ले जाने की अनुमति है। इनके अलावा किसी अन्य वस्तु की अनुमति नहीं होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News