राष्ट्रीय मिलिट्री कॉलेज में प्रवेश का सुनहरा मौका

punjabkesari.in Tuesday, Jul 23, 2024 - 06:56 PM (IST)



चंडीगढ़, 23 जुलाई:(अर्चना सेठी) पंजाब सरकार ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण राज्य पंजाब के युवाओं को भारतीय सशस्त्र सेनाओं में भर्ती होने के लिए प्रेरित करने हेतु ठोस कदम उठा रही है। सरकार पंजाब में रोज़गार के अपार अवसर पैदा करने के साथ-साथ राज्य के युवाओं के लिए सेना में उच्च पद प्राप्त करने की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए रक्षा अकादमियों में तैयारी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान कर रही है।

 पंजाब के रक्षा सेवाएं कल्याण मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने आज बताया कि राष्ट्रीय भारतीय मिलिट्री कॉलेज देहरादून, उत्तराखंड द्वारा जुलाई 2025 टर्म के लिए प्रवेश हेतु लिखित परीक्षा 1 दिसंबर 2024 (रविवार) को चंडीगढ़ के सेक्टर-15 स्थित लाला लाजपत राय भवन में आयोजित की जाएगी।

उन्होंने बताया कि लड़के और लड़कियां दोनों ही आर.आई.एम.सी, देहरादून में प्रवेश के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा राज्य के कैडेटों को प्रति कैडेट प्रति वर्ष 48,000 रुपए छात्रवृत्ति राशि के रूप में दिए जाते हैं।

चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने बताया कि परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों का जन्म 2 जुलाई, 2012 से 1 जनवरी, 2014 के दरमियान होना चाहिए। उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ रहा हो या सातवीं पास कर चुका हो। चयनित उम्मीदवार को आठवीं कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा। लिखित परीक्षा में अंग्रेजी, गणित और सामान्य ज्ञान के तीन पेपर शामिल होंगे। लिखित परीक्षा में पास होने पर मौखिक परीक्षा/साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा, जिसकी सूचना बाद में दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि प्रॉस्पेक्टस-कम-आवेदन फॉर्म और पिछले प्रश्न पत्रों की पुस्तिका आर.आई.एम.सी. देहरादून की वेबसाइट www.rimc.gov.in पर सामान्य उम्मीदवारों के लिए 600 रुपए और अनुसूचित जाति/जनजाति उम्मीदवारों के लिए 555 रुपए का ऑनलाइन भुगतान करके प्राप्त की जा सकती है। भुगतान प्राप्त होने पर प्रॉस्पेक्टस-कम-आवेदन फॉर्म और पिछले प्रश्न पत्रों की पुस्तिका स्पीड पोस्ट द्वारा ही भेजी जाएगी।

इसके अलावा सामान्य वर्ग के उम्मीदवार 600 रुपए और अनुसूचित जाति/जनजाति के उम्मीदवार 555 रुपए का बैंक ड्राफ्ट "कमांडेंट आर.आई.एम.सी. फंड, ड्रॉवी शाखा, एच.डी.एफ.सी. बैंक, बल्लूपर चौक, देहरादून (बैंक कोड-1399), उत्तराखंड" के नाम भेजकर कमांडेंट आर.आई.एम.सी, देहरादून से प्रॉस्पेक्टस-कम-आवेदन फॉर्म और पिछले प्रश्न पत्रों की पुस्तिका मंगवा सकते हैं। अपने पते सहित पिन कोड और संपर्क नंबर साफ़-साफ़ बड़े अक्षरों में टाइप किया हो या लिखा हो।

इसी दौरान रक्षा सेवाएं कल्याण विभाग के निदेशक ब्रिगेडियर बी.एस. ढिल्लों ने बताया कि आवेदन दो प्रतियों में हो, जिसमें बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, राज्य का निवास प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति/जनजाति के उम्मीदवारों द्वारा जाति प्रमाण पत्र, तीन पासपोर्ट आकार की तस्वीरें, जिस संस्था में बच्चा पढ़ रहा हो, उसके प्रिंसिपल द्वारा जारी प्रमाणित प्रमाण पत्र जिसमें बच्चे की जन्म तिथि और कक्षा लिखी हो और आधार कार्ड की दोनों तरफ़ की प्रति संलग्न होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि पूर्ण आवेदन 30 सितंबर, 2024 तक निदेशालय रक्षा सेवाएं कल्याण पंजाब, पंजाब सैनिक भवन, सेक्टर 21-डी, चंडीगढ़ में पहुंच जाने चाहिए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Archna Sethi

Related News