रेस्क्यू ऑपरेशन: वर्ल्ड गोल्डन ग्लोब रेस के दौरान समुद्र में फंसे नेवी अधिकारी को बचाया गया

Monday, Sep 24, 2018 - 08:28 PM (IST)

नई दिल्ली: दक्षिण हिंद महासागर में गोल्डन ग्लोब रेस में भाग लेते वक्त बुरी तरह घायल हुए नौसैन्य अधिकारी अभिलाष टॉमी को बचा लिया गया है। गोल्डन ग्लोब में हिस्सा लेने के दौरान समुद्र में तेज लहरें उठने से उनकी नाव का स्तंभ टूट गया था, जिस वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायल अवस्था में वह तीन दिन से अपनी नाव में समुद्र में फंसे हुए थे। 

गोल्डन ग्लोब समुद्री मार्ग से पूरी दुनिया का चक्कर काटने वाली रेस है, जिसमें प्रतिभागी नाव पर अकेले होते हैं। टॉमी की नाव पर्थ से 1,900 नॉटिकल मील की दूरी पर तूफान की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। अधिकारियों ने बताया कि टॉमी दुर्घटनाग्रस्त नाव थूरिया पर जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे थे। 



इस बचाव मिशन की देख-रेख ऑस्ट्रेलिया रेस्क्यू को-ऑर्डिनेशन सेंटर सहित कई अन्य एजेंसियां कर रही थीं। ऑस्ट्रेलिया का रक्षा विभाग उनकी मदद कर रहा था। अधिकारियों ने बताया कि भारतीय नौसेना ने बचाव मिशन के लिए अपना पी-8आई विमान तैनात कर रखा था। इस अभियान में फ्रांस का पोत ओसिरिस भी तैनात किया गया था। 

Anil dev

Advertising