सुधीर ऐसे बने दर्जी से गोल्डन बाबा, 20 किलो सोना पहन कावड़ यात्रा पर निकले

Wednesday, Aug 01, 2018 - 04:33 PM (IST)

नई दिल्लीः 56 साल के सुधीर कुमार मक्कड़ उर्फ गोल्डन बाबा इन दिनों काफी चर्चा में हैं। दरअसल सुधीर कुमार का नाम गोल्डन बाबा ऐसे ही नहीं पड़ा। उनको सोना पहनने का काफी शौक है। गोल्डन बाबा के पास करीब 21 सोने की चेन, 21 लॉकेट और एक गोल्ड की जैकेट हैं। इसके अलावा उनके पास एक बीएमडब्ल्यू, 3 फॉर्च्यूनर, 2 ऑडी और 2 इवोना कारें रही हैं। 

सुधीर ऐसे बने गोल्डन बाबा
पूर्वी दिल्ली के गांधीनगर इलाके के रहने वाले सुधीर कभी एक साधारण से दर्जी हुआ करते थे। फिर उन्होंने प्रॉपर्टी का काम शुरू किया जो अच्छा-खासा चल रहा है। इसके बाद अचानक एक दिन वे अचानक अंतर्ध्यान हो गए और हरिद्वार में जाकर बस गए। गोल्डन बाबा हर साल कावड़ यात्रा निकालते हैं। इस बार वे 25वीं बार कावड़ यात्रा पर जा रहे हैं। बाब ने यात्रा पर रवाना होने से पहले मीडिया को बताया कि यात्रा पर करीब सवा करोड़ का खर्च आता है। 

कई आपराधिक मामले दर्ज
बाबा के खिलाफ कई तरह के आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। अपहरण, फिरौती, जबरन वसूली, मारपीट, जान से मारने की धमकी जैसे कई गुनाहों में उनका नाम शामिल है।

Seema Sharma

Advertising