जयपुर एयरपोर्ट पर शातिर शख्स सूटकेस के पहिये में छुपा कर ला रहा था 17 लाख रुपए का सोना, पुलिस को ऐसे हुआ शक

Monday, Dec 20, 2021 - 04:58 PM (IST)

जयपुर: जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने करीब 17 लाख रुपये का सोना पकड़ा। सीमा शुल्क विभाग ने सोमवार को जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयर अरेबिया के विमान से शारजहा से आये एक यात्री के दो सूट केस के पहियो में छिपाकर लाया गया करीब 17 लाख 20 हजार मूल्य का सोना पकड़ा है।
 

सीमा शुल्क विभाग के सहायक आयुक्त बी बी अटल ने बताया कि शारजहा से जयपुर आये एयर अरेबिया के विमान से एक यात्री के दो सूट केस के पहियो में छुपाकर लाये गये 342.630 ग्राम सोने की 8 ठोस छडे़ जब्त की गई है। सोने की शुद्धता 99.99 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि सोने की कीमत 17 लाख 20 हजार रूपए आंकी गई है।
 

सोने की तस्करी के आरोप में पकड़ा गया शख्स सोमवार सुबह शारजहां से एयर अरेबिया की फ्लाइट जयपुर पहुंचा था। युवक दुबई में नौकरी करता है। युवक के पास दो बैग थे। हैंडबैग को जब एक्सरे मशीन में स्कैन किया गया तो पहियों में संदेहास्पद चीज दिखी। इसके बाद उसे कटर से काटा गया और फिर बैग के चारों पहियों में 4 गोल्ड के बिस्किट।

 

Anu Malhotra

Advertising