New Delhi से New York तक सोने ने बनाया रिकॉर्ड, कीमत जान उड़ जाएंगे होश
punjabkesari.in Friday, Mar 14, 2025 - 10:19 PM (IST)

नेशनल डेस्क : होली के दिन सोने की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बना दिया। अमेरिका के न्यूयॉर्क कॉमेक्स वायदा बाजार में पहली बार गोल्ड 3,000 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंच गया। वहीं, भारत के मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला और यह 88,310 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गया।
भारत में सोने के दाम
शाम 6:40 बजे, एमसीएक्स पर सोने की कीमत 394 रुपये की बढ़त के साथ 88,169 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। कारोबारी सत्र के दौरान यह 88,310 रुपये तक पहुंच गया। फरवरी के आखिरी कारोबारी दिन सोना 84,219 रुपये प्रति 10 ग्राम था, यानी मार्च में अब तक करीब 5% की बढ़त देखी गई है। वहीं, साल की शुरुआत से अब तक सोने में 14% का उछाल आया है।
अमेरिका में गोल्ड का रिकॉर्ड स्तर
न्यूयॉर्क के कॉमेक्स बाजार में पहली बार सोने की कीमत 3,015 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गई। शाम 7 बजे यह 3,010.10 डॉलर पर कारोबार कर रहा था। गोल्ड स्पॉट प्राइस भी 3,000 डॉलर के स्तर पर पहुंच गया। ब्रिटेन में यह 2,313.95 पाउंड प्रति औंस और यूरोप में 2,748.03 यूरो प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।
कीमतें क्यों बढ़ रही हैं?
विशेषज्ञों के मुताबिक, सोने की कीमतों में तेजी की मुख्य वजहें हैं:
जियो-पॉलिटिकल टेंशन: वैश्विक स्तर पर बढ़ते तनाव के कारण निवेशक सुरक्षित संपत्तियों की ओर रुख कर रहे हैं।
अमेरिकी टैरिफ वॉर: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोपियन वाइन पर 200% टैरिफ लगाने की घोषणा की है, जिससे वैश्विक व्यापार में अनिश्चितता बढ़ गई है।
महंगाई दर में कमी: भारत और अमेरिका दोनों में महंगाई दर घटी है, जिससे सोने की मांग में इजाफा हुआ है।