दुबई के भाव मिलने लगा गोल्ड, अब तस्करी के सोने पर लगेगी रोक

punjabkesari.in Wednesday, Jul 31, 2024 - 09:35 AM (IST)

नेशनल डेस्क: गोल्ड पर सीमा शुल्क में कमी से इसकी तस्करी पर अंकुश लगना तय हो गया है। हाल के दिनों में देश में गोल्ड की स्मगलिंग काफी बढ़ गई थी। उद्योग जगत के लोगों का मानना है कि शुल्क में भारी कटौती से अवैध आयात को खत्म करने में मदद मिलेगी। कारोबारियों का मानना है कि देश में करीब 15 फीसदी सोना तस्करी के रास्ते बाजार में पहुंचता है लेकिन अब इसमें रोक लगेगी क्योंकि आयात शुल्क में कटौती के बाद तस्करी का सोना खरीदने में कोई फायदा नहीं होगा। चूंकि आयात शुल्क में कटौती के बाद दुबई और भारत में गोल्ड की कीमत करीब करीब बराबर हो गई हैं। ऐसे में ज्वैलर्स दुबई के भाव पर सोना खरीदों जैसे लुभावने स्लोगन देकर ग्राहकों को खींचने की कोशिश कर रहे हैं। वैसे भी सोना सस्ता होने से ग्राहकों की संख्या में 60 फीसदी तक इजाफा हुआ है।

आभूषणों पर  20 से 40 फीसदी तक छूट
उधर गोल्ड के सस्ता होने से इस साल नवंबर-दिसंबर के शादी सीजन के लिए ज्वेलरी खरीदने का इंतजार कर रहे ग्राहकों को शानदार मौका मिल गया है। दरअसल, इस साल गोल्ड पर बजट में कस्टम ड्यूटी  को 15 फीसदी से घटाकर 6 परसेंट कर दिया गया था। इसके बाद सोने की कीमतों में गिरावट का सिलसिला शुरू हो गया, जिसके बाद ज्वेलरी सस्ती होने का इंतजार कर रहे लोगों को मौका मिल गया। वहीं ज्वैलर्स ने भी ग्राहकों को लुभाने के लिए ऑफर्स से लेकर अलग-अलग तरकीबों को आजमाना शुरू कर दिया है। ज्वैलर्स ने सोने के आभूषणों के मेकिंग चार्ज पर 20 से 40 फीसदी तक छूट की पेशकश करनी शुरू कर दी है। इसकी वजह ग्राहकों की तरफ से गहनों की बढ़ी पूछताछ है जिसे वो बिक्री में बदलने के लिए ये ऑफर्स दे रहे हैं। ज्वैलर्स अपना पुराना स्टॉक जल्द से जल्द खत्म करने के लिए ये ऑफर्स दे रहे हैं।

क्यों गिर रहा सोने का भाव
ऑफर्स के अलावा भी दूसरे तरीकों से ग्राहकों को दुकान तक लाने में संभावित जीएसटी बढ़ोतरी का दांव चला जा रहा है। ज्वैलर्स कह रहे हैं कि सोने और चांदी की कस्टम ड्यूटी में कटौती की भरपाई करने के लिए सरकार सोने और चांदी की मौजूदा जीएसटी दर को 3 फीसदी से बढ़ाकर 9 से 10 परसेंट कर सकती है। वहीं जीएसटी दर को 3 से बढ़कर 5 परसेंट किए जाने की बात भी जानकार कह रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mahima

Related News