गोवा में सरकारी इमारतों के लिए एक समान रंग कोड लागू होगा: मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत
punjabkesari.in Friday, Mar 28, 2025 - 02:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा है कि तटीय राज्य में जल्द ही सरकारी भवनों के लिए एक समान रंग कोड लागू किया जाएगा, ताकि इन्हें और अधिक आकर्षक बनाया जा सके। सावंत ने यह घोषणा 26 मार्च को अपनी बजट प्रस्तुति के दौरान की। उन्होंने कहा, "सरकारी इमारतें और अधिक आकर्षक दिखाई दें, इसके लिए मैं सभी सरकारी भवनों को एक समान रंग कोड से रंगने का प्रस्ताव करता हूं।"
विपक्ष पर चुटकी:
विपक्ष द्वारा टोके जाने पर भाजपा शासित राज्य के मुख्यमंत्री ने चुटकी लेते हुए कहा कि रंग 'भगवा' नहीं होगा। उन्होंने यह भी बताया कि सरकारी इमारतों का संरचनात्मक ऑडिट पहले ही शुरू किया जा चुका है और विस्तृत परामर्श रिपोर्ट के परिणामों के आधार पर सुधारात्मक उपाय तेजी से किए जाएंगे।