गोवा की दोनों सीटों पर BJP का कब्जा, पणजी से CM पर्रिकर जीते

Monday, Aug 28, 2017 - 11:07 AM (IST)

नई दिल्लीः गोवा के पणजी व वालपोई विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए आज वोटों की गिनती हो रही है। पणजी सीट से गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने कांग्रेस उम्मीदवार को हराकर जीत हासिल कर ली है। पर्रिकर ने मार्च में रक्षामंत्री के पद से इस्तीफा देकर मुख्यमंत्री पद का भार संभाला था। जब उन्होंने पदभार संभाला था, तब वह विधायक नहीं थे और इसलिए उन्हें पद पर बने रहने के लिए छह महीने के भीतर सदन में चुनकर आना जरूरी था। पर्रिक इस अग्निपरीक्षा में पास हो गए।

वहीं गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे वालपोई विधानसभा सीट के उपचुनाव में विजयी घोषित किए गए हैं। राणे ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के उम्मीदवार रॉय नाइक को 10066 मतों से हराया। राणे को 16,167 वोट मिल हैं जबकि नाइक को 6101 तथा निर्दलीय उम्मीदवार को 316 वोट मिले हैं।

Advertising