गोवा में आज से लगेगा नाइट कर्फ्यू, 50% क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे कसीनो, बार्स और सिनेमा हॉल

Wednesday, Apr 21, 2021 - 07:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गोवा प्रशासन ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है। यह कर्फ्यू आज रात से 30 अप्रैल तक लगाया जाएगा। गाइडलाइन्स की बात करें तो इसमें कसीनो, बार्स और सिनेमा हॉल को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोला जा सकेगा। इसके अलावा सरकार ने छात्रों के हित में एक बड़ा फैसला लेते हुए 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। गोवा में कोरोना के 1,500 नए मामले सामने आने के बाद यह फैसला लिया गया है।

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा है कि सरकार COVID-19 मामलों में वृद्धि को देखते हुए कुछ कड़े प्रतिबंध लगाने को प्राथमिकता देगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि लॉकडाउन अंतिम विकल्प होना चाहिए, लॉकडाउन कोरोना वायरस को नियंत्रित नहीं करेगा। हमें स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कुछ प्रतिबंध लगाने पड़ सकते हैं।

गोवा में 20 अप्रैल तक 69,312 कोरोना वायरस पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, वहीं 926 लोगों की मौत हुई है। यह जानकारी हैल्थ डिपार्टमेंट द्वारा दी गई है।

Hitesh

Advertising