MiG 29 विमान हादसे की जांच करेगी गोवा सरकार, नौसेना से मांगी रिपोर्ट

Tuesday, Nov 19, 2019 - 12:45 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि सरकार ने शनिवार को प्रशिक्षण विमान मिग-29के के हादसे के बारे में जिला प्रशासन और नौसेना से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने बताया कि शुरुआती रिपोर्ट में यह दावा किया गया था कि हादसे की वजह हवाईअड्डे के आसपास पक्षियों की मौजूदगी थी, जिसके बाद हादसे के बारे में रिपोर्ट मांगी गई है।

सावंत ने कहा कि मैंने जिला प्रशासन और नौसेना के अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। भारतीय नौसेना का एक मिग प्रशिक्षण विमान शनिवार की दोपहर में गोवा के एक गांव के बाहर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। मिग-29 प्रशिक्षण विमान के इंजन में आग लग गई थी और दोनों पायलट कैप्टन एम शिवखंड और लेफ्टिनेंट कमांडर दीपक यादव सुरक्षित बाहर निकल गए थे।

शुरुआती रिपोर्ट में पता चला था कि हादसा विमान से पक्षी के टकराने के कारण हुआ। नौसेना और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने हवाईअड्डे के इर्दगिर्द कचरे को लेकर कई बार चिंता जताई है। यह हवाईअड्डा यहां आईएनएस हंसा नौसैन्य अड्डे का हिस्सा है। कचरे के कारण पक्षी इस इलाके की ओर आकर्षित होते हैं।

vasudha

Advertising