विवाह से पूर्व एचआईवी जांच अनिवार्य कर सकती है गोवा सरकार

punjabkesari.in Wednesday, Jul 17, 2019 - 07:33 PM (IST)

पणजी: गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार विवाह के पंजीकरण से पूर्व जोड़ों के लिये एचआईवी जांच अनिवार्य करने की योजना बना रही है। राणे यहां पत्रकारों से कहा कि सरकार इस संबंध में विधेयक लाने पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा, "गोवा में विवाह के पंजीकरण से पूर्व जोड़ों के लिये एचआईवी जांच अनिवार्य बनाने की योजना है।"

PunjabKesari
उन्होंने कहा कि गोवा का विधि विभाग तटीय राज्य में जांच को अनिवार्य बनाने के प्रस्ताव पर विचार कर रहा है। राणे ने कहा,"विधि विभाग से विधेयक को मंजूरी मिल जाने के बाद हम इसे आगामी मॉनसून सत्र के दौरान विधानसभा में पेश कर सकते हैं।" 2006 में तत्कालीन कांग्रेस नीत राज्य सरकार ने भी ऐसा ही विधेयक पेश किया था जिसका विभिन्न वर्गों ने विरोध किया था। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News