Goa Election: TMC के लुइजिन्हो फलेरो ने वापिस लिया अपना नाम, अब उनकी जगह सेओला वास लड़ेंगे चुनाव...ममता ने लिया फैसला

Friday, Jan 28, 2022 - 04:27 PM (IST)

नेशनल डेस्क: तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद लुइजिन्हो फलेरो ने आगामी गोवा विधानसभा चुनाव से शुक्रवार को अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली। फलेरो ने दक्षिण गोवा के मड़गांव में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि उन्होंने यह निर्णय तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी के साथ चर्चा के बाद लिया है, हालांकि वह पूरे राज्य में पार्टी के सभी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे। पार्टी की गोवा इकाई की प्रभारी महुआ मोइत्रा ने बताया कि पार्टी ने अपने निर्णय में बदलाव करते हुए फतोडर विधानसभा सीट से फलेरो की बजाए वकील सेओला वास को चुनाव में उतारने का फैसला किया है।

 

फलेरो को मौजूदा विधायक एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री विजय सरदेसाई के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा गया था। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तृणमूल ने 26 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है, जबकि उसके सहयोगी दल महाराष्ट्र गोमंतक पार्टी (एमजीपी) ने 11 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की। गोवा में 14 फरवरी को चुनाव होना है। बता दें कि नामांकन पत्र दाखिल करने का आज अंतिम दिन है।

Seema Sharma

Advertising