मिग 29K के ड्रॉप टैंक में लगी आग, कुछ घंटों के लिए गोवा एयरपोर्ट बंद

Saturday, Jun 08, 2019 - 03:09 PM (IST)

पणजीः गोवा एयरपोर्ट पर मिग 29K के उड़न भरने के दौरान आग लग गई। आग लगने के कारण गोवा एयरपोर्ट को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया है। फिलहाल सभी उड़ानों को भी रोक दिया गया है। मिग 29K का उड़ान भरने के दौरान रनवे पर ड्रॉप टैंक गिर गया जिससे ईंधन फैलने के कारण उसमें आग लग गई। गनीमत रही कि इसमें किसी तरह की कोई जान की हानि नहीं हुई है।


भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि करीब शाम 4 बजे तक उड़ानें बहाल होंगी। भारतीय नौसेना ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी मिग 29K के टैंक में आग लगने की पुष्टि की है। बता दें कि ड्रॉप टैंक विमान के बाहर लगा होता जो लंबी दूरी तय करने में सहयोगी होता है। प्रवक्ता ने बताया कि टैंक रनवे पर टकराने से गिर पड़ा जिससे ईंधन गिरने के कारण आग लग गई। मिग 29K फाइटर एसी फिलहाल सुरक्षित है।

Seema Sharma

Advertising