गोवाः 5 स्टार होटल में सीएम पर्रिकर को नहीं मिली एंट्री, गार्ड ने पहचानने से किया इंकार

Friday, Dec 15, 2017 - 11:24 AM (IST)

पणजीः गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने बुधवार को अपना 62वां जन्मदिन मनाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर अन्य कई राजनीतिक नेताओं ने पार्रिकर को बधाई दी। तीन बार गोवा के सीएम रह चुके पार्रिकर निजी जिंदगी में बहुत ही सादगी पंसद है। आईआईटी बॉम्बे से मेटलर्जी में इंजीनियरिंग की डिग्री लेने वाले पार्रिकर स्वभाव से भी काफी सरल है। उन्होंने तामझाम कुछ भी पंसद नहीं हैं। जब वे दिल्ली में थे तो कोर्ट और सर्दी में गर्म कपड़े पहनने की वजह से परेशान हो गए थे। उनका कहना था कि गोवा में सादे कपड़ों में जहां मर्जी घूमो लेकिन यहां ठंड लगने के डर से इतने कपड़े पहनने पड़ते हैं।

पार्रिकर ने सादे व्यक्तित्व के हैं कि वे कई बार स्कूटर पर ही अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा करने निकल पड़ते हैं। उनके बारे में एक बड़ा ही रोचक किस्सा हैं। वे एक बार किसी कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पांच सितारा होटल गए। वे तब भी राज्य के मुख्यमंत्री थे। बड़े ही सादे कपड़ों में, चप्पल पहने वे होटल पहुंचे लेकिन होटल के गेट पर खड़े गार्ड ने उन्हें रोक दिया। गार्ड ने उन्हें नहीं पहचाना और मुख्य दरवाजे से अंदर जाने से मना कर दिया। आखिरकार पार्रिकर को बताना पड़ा कि वे गोवा के सीएम हैं, तब जाकर उन्हें होटल में एंट्री मिली। पार्रिकर साल 2000 से लेकर 2005 तक और साल 2012 से 2014 तक सीएम पद पर रह चुके हैं इसके बाद वे दोबारा 14 मार्च 2017 से राज्य के सीएम बने।

Advertising