लोकसभा चुनावः Exit polls पर रो रहा पाकिस्तान, जानें तुर्की-रूस और सऊदी अरब का रिएक्शन

punjabkesari.in Monday, Jun 03, 2024 - 06:46 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः भारत में सात चरणों में  हुए लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आने वाले हैं। इसे लेकर न सिर्फ भारतीयों की धड़कने तेज हैं बल्कि पाकिस्तान सहित कई देशों के लोग परिणामों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।  दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में लोकसभा चुनाव की कवरेज पूरी दुनिया की मीडिया कर रही है और एग्जिट पोल पर भी दुनिया के सभी बड़े अखबारों, न्यूज वेबसाइटों ने रिपोर्ट प्रकाशित की हैं. एग्जिट पोल के नतीजों में भाजपा को भारी बहुमत मिलता दिख रहा है।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐतिहासिक रूप से लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बन सकते हैं । इसे लेकर ब्रिटेन, रूस, चीन, तुर्की, सऊदी समेत दुनियाभर के प्रमुख अखबारों में काफी चर्चा है ।

PunjabKesari

एग्जिट पोल में बताया जा रहा है कि भाजपा और गठबंधन पार्टियों (NDA गठबंधन) को 361 से लेकर 401 तक सीटें मिल रही हैं। रूस, ब्रिटेन, चीन, पाकिस्तान, बांग्लादेश, यूएई समेत कई देशों की मीडिया ने एग्जिट पोल के नतीजों को प्रमुखता से कवर किया है। ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (BBC) ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि एग्जिट पोल के नतीजे बताते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने वाले हैं। साथ ही बीबीसी ने विश्लेषकों के हवाले से यह भी कहा है कि अलग-अलग न्यूज एजेंसियों की तरफ से जारी एग्जिट पोल पूर्व में गलत भी साबित होते रहे हैं। रिपोर्ट में लिखा गया है कि सरकार बनाने के लिए भारत में किसी भी पार्टी या गठबंधन को लोकसभा की 272 सीटें मिलनी जरूरी हैं।    


 

पाकिस्तान के प्रमुख अखबार 'डॉन' ने लिखा कि दो एग्जिट पोल का सारांश निकाला जाए तो भारत की सत्ताधारी नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (NDA) लोकसभा की 543 सीटों में से 350 सीटें जीतती नजर आ रही है। बहुमत के लिए 272 सीटों की जरूरत होती है। इस पर पाकिस्तान के कई नेता सिर पकड़ कर बैठे हैं कि अगर फिर सत्ता में मोदी सरकार आ गई तो कश्मीर व PoK को लेकर उनके मंसूबे धरे रह जाएंगें। वउधर पाकिस्तान के नेता फवाद चौधरी जो मोदी के हारने के सपने देखते रहे ने एग्जिट पोल पर अपना आंकड़ा पेश कर दिया कहा कि पूरा पाकिस्तान ही मोदी हार का इतजार कर रहा है। हीं पाक नागरिकों को कहना है कि पाकिस्तान को भी PM मोदी जैसे नेता की जरूरत है।

PunjabKesari

तुर्की के सरकारी ब्रॉडकास्टर टीआरटी वर्ल्ड ने एक रिपोर्ट में लिखा कि अलग-अलग मीडिया हाउस की तरफ से किए गए एग्जिट पोल के अनुसार, बीजेपी के नेतृत्व वाला NDA गठबंधन लोकसभा में दो तिहाई बहुमत हासिल कर सकता है। टीआरटी वर्ल्ड ने लिखा, 'विशेषज्ञों और विश्लेषकों ने पहले ही चुनाव में मोदी के जीत की भविष्यवाणी कर दी थी। मोदी को भारत में काफी समर्थन मिला हुआ है लेकिन उनके कार्यकाल में लोकतांत्रिक मूल्यों और अल्पसंख्यकों के अधिकारों को लेकर चिंताएं सामने आती रही हैं।'तुर्की के सरकारी ब्रॉडकास्टर ने आगे लिखा, 'भाजपा दावा कर रही है कि वो इस चुनाव में 400 से अधिक सीटें हासिल करेगी जिसने विपक्ष की चिंताएं बढ़ाई हैं।विपक्ष को इस बात का डर है कि अगर बीजेपी प्रचंड बहुमत ले आती है तो संविधान में संशोधन करने की ताकत भी मिल जाएगी।' 

 

रूस के सरकारी ब्रॉडकास्टर Russia TV (RT) ने भी एग्जिट पोल के नतीजों पर एक रिपोर्ट छापी है।आरटी ने लिखा कि विभिन्न एग्जिट पोल के नतीजों में बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पार्टी भारत के राष्ट्रीय चुनाव में भारी बहुमत से लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है।आधिकारिक रूप से मतगणना 4 जून को की जाएगी और तब चुनाव के नतीजे आधिकारिक रूप से घोषित किए जाएंगे। आरटी ने लिखा, 'मोदी की यह जीत ऐतिहासिक होने वाली है क्योंकि भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के बाद कोई भी प्रधानमंत्री लगातार तीसरी बार पीएम नहीं बना. नेहरू लगभग 17 सालों तक सत्ता में बने रहे थे.'


PunjabKesari

सऊदी अरब के अखबार अरब न्यूज ने लिखा कि एग्जिट पोल्स के मुताबिक, लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिल रहा है जिससे प्रधानमंत्री मोदी लगातार तीसरी बार देश के पीएम बन जाएंगे। अरब न्यूज ने लिखा, 'विपक्ष ने एग्जिट पोल जारी होने से पहले ही उन्हें खारिज कर दिया था और कहा था कि ये पहले से ही तय होता है कि किस पार्टी को एग्जिट पोल में जीत दिलानी है. एग्जिट पोल के सटीक होने का इतिहास मिला-जुला रहा है और राजनीतिक विश्लषक भी इसकी सटीकता पर संदेह जताते रहे हैं।'

 

कतर के न्यूज नेटवर्क अलजजीरा ने रविवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट में लिखा कि एग्जिट पोल के मुताबिक, 73 साल के पीएम मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री बनते नजर आ रहे हैं। अलजजीरा ने लिखा, 'अगर मंगलवार, 4 जून को आने वाले आधिकारिक नतीजे एग्जिट पोल को सही साबित करते हैं, तो मोदी की भारतीय जनता पार्टी न केवल बढ़ती असमानता, रिकॉर्ड-उच्च बेरोजगारी और बढ़ती महंगाई के मुद्दों से बच जाएगी बल्कि 2019 में लोकसभा चुनाव से उसका हालिया प्रदर्शन ज्यादा बेहतर होगा. स्वतंत्र भारत में इससे पहले कभी किसी प्रधानमंत्री ने लगातार तीन लोकसभा चुनाव हर बार बेहतर सीटों के साथ नहीं जीता।'

PunjabKesari

बांग्लादेश के प्रमुख अंग्रेजी अखबार 'द डेली स्टार' ने एग्जिट पोल पर आधारित अपनी खबर को शीर्षक दिया है- 'भारत के विपक्ष ने एग्जिट पोल के अनुमान को खारिज किया।' द डेली स्टार की रिपोर्ट में कहा गया, 'भारत के विपक्षी नेताओं ने उन एग्जिट पोल के अनुमानों को गलत बताया है जिसमें दावा किया गया है कि प्रधानमंत्री मोदी सत्ता में लौट रहे हैं। विपक्ष ने एग्जिट पोल को फर्जी करार दिया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि यह एग्जिट पोल नहीं है बल्कि यह मोदी मीडिया पोल है. इंडिया ब्लॉक को 295 सीटें मिल रही हैं।'

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News