कोरोना संकट के बाद पहली बार श्रीनगर में लड़कियों ने खेला फुटबॉल मैच

punjabkesari.in Sunday, Nov 08, 2020 - 01:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में कोरोना संकट के बाद पहली बार लड़कियों के लिए एक फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। कराया। सेना की और से आयोजित किए गए इस मैच का मकसद छात्रों का मानसिक तनाव कम करना है।

PunjabKesari

मेजर जनरल राजीव चौहान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस मैच का मकसद लड़कियों को खेल के लिए प्रोत्साहित करना और कश्मीर में फुटबॉल को आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि महीनों से स्कूल और कॉलेज बंद हैं, जिसके चलते छात्रों के बीच मानसिक तनाव बढ़ गया है। इसलिए दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) के सहयोग से मैच का आयोजन किया गया। 

 

राजीव चौहान ने बताया कि यह मैच दिल्ली पब्लिक स्कूल और रियल कश्मीर के बीच खेला गया। उन्होंने बताया कि हम अलग-अलग खेलों के लिए अलग-अलग आयोजन कर रहे हैं। इस मैच के पीछे एक बड़ा उद्देश्य कश्मीर में फुटबॉल को बढ़ावा देना और लड़कियों के बीच इसे बढ़ावा देना है। हाालांकि इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News