Watch Pics: इस लड़की की मांग में इच्छाधारी सांप ने भरा सिंदूर

punjabkesari.in Saturday, Jul 30, 2016 - 03:04 PM (IST)

रायपुर: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर गांव की 10वीं में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा ने इच्छाधारी सांप से शादी करने का दावा किया है। हालांकि उसकी बात पर अभी विश्वास करना काफी मुश्किल है। लड़की का कहना है कि एक इच्छाधारी सांप उसे अपने साथ नागलोक ले गया अौर वहां उससे शादी रचाई। लड़की खुद को पिछले सात जन्मों से उस नाग की पत्नी बताते हुए किसी और से शादी करने से मना कर रही है।


जानकारी के मुताबिक सूरजपुर जिले के कसकेला गांव की रहने वाली नाबालिग छात्रा अनीता ने कहा है कि उसकी बात सुनकर गांव के सभी लोग हैरान हैं। अनीता तकरीबन दो हफ्ते पहले शुक्रवार की शाम वह अपने कमरे में बैठी थी। तभी वहां एक नाग अाया और देखते-ही-देखते वह इंसान में बदल गया। इसके बाद वह बेहोश हो गई। नागलोक ले जाकर उस नाग ने मांग में सिंदूर भरकर अनीता से शादी की। फिर उसे वापस उसके घर भेज दिया। जब वह जागी तो उसकी मांग में सिंदूर भरा हुआ था।


हैरानी की बात तो यह है कि छात्रा की मांग से सिंदूर नहीं मिट रहा है। इतना ही नहीं छात्रा की मांग को पानी से भी धो कर देखा गया लेकिन उसकी मांग से सिंदूर नहीं मिटा। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में युवती के बार में ही चर्चा हो रही है। परिजनों अपनी बेटी के भविष्य को लेकर काफी परेशान हैं। मां ने बताया कि कुछ दिनों से उसकी बेटी की तबियत खराब चल रही थी, जिसका झाड़-फूंक से इलाज भी जारी था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News