गदी में डूब रही लडक़ी के लिए फरिश्ता बनकर आई सीआरपीएफ, बचाई जान

Monday, Jul 15, 2019 - 06:09 PM (IST)

श्रीनगर :  बारामूला के कूंजार में एक लडक़ी को उस समय जीवनदान मिल गया जब वह नदी में डूब रही थी। नाले में बह रही किशोरी को सीआरपीएफ के जवानों ने देख लिया और फौरन रेस्कयू ऑपरेशन चलाकर उसे बाहर निकाल लिया। उसे प्राथमिक उपचार देकर परिजनों के हवाले किया गया। किशोरी खानाबदोश समुदाय की थी।


जानकारी के अनुसार मोहम्मद शरीफदीन का परिवार नगरोटा का रहने वाला है और कूजंार के चनपोरा में डेरा डाले हुये है। परिवार की 13 साल की नगीना कपड़े धोने नाले पर गई थी और तेज पानी के बहाव में बह गई। नाले के कुछ दूर पर सीआरपीएफ की 176वीं वाहिनी का शिविर है। उन्होंने बच्ची को बहते देखा तो जवान एम जी नायडू और एन उपेन्द्रा ने अपनी जान की परवाह न करते हुये नाले में छलांग लगा दी और बच्ची को बचा लिया।


नगीना के परिजनों ने जवानों का आभार प्रकट किया। पिता शरीफ दीन ने कहा कि उसे लगा था कि बच्ची अब नहीं मिलेगी पर वो सेना का शुक्रगुजार है। जवान मेरे लिए फरिश्ते हैं। 
 

Monika Jamwal

Advertising