नोट बदलवाने के लिए लाइन में लगी लड़की ने किया कुछ ऐसा, सन्न रह गए लोग

Monday, Nov 14, 2016 - 12:37 PM (IST)

नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद लोग नोट बदलवाने और नए नोटों के लिए बैंकों और एटीएम के बाहर गुरुवार से ही लंबी लाइनों में लगे हुए हैं। नोट न मिलने की वजह से लोग इतने परेशान हो गए हैं उनका धैर्य जवाब देने लग गया है। लोग इतने परेशान आ गए हैं कि सड़क पर ही अजीबो-गरीब हरकतें करने लग गए हैं। दिल्ली के मयूर विहार फेज-3 में बैंक में पैसा एक्सचेंज कराने के लिए लाइन में लगी एक युवती जब इंतजार करते-करते थक गई तो उसने विरोध स्वरूप अपना टॉप ही उतार दिया। युवती की इस हरकत से वहां मौजूद लोग भौचक रह गए। फौरन मौके पर पुलिस पहुंच गई।

लेडी पुलिस पकड़कर युवती को कपड़े पहनाए और बैंक के अंदर ले गई, उसे समझाया गया और 10 मिनट के अंदर युवती को बैंक से पैसे दिलवाए गए। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि रविवार दोपहर को युवती एक्सिस बैंक में पैसे बदलवाने के लिए लाइन में लगी हुई थी। लाइन काफी लंबी थी और अफरा-तफरी भी मची हुई थी। इसी बीच उसने अचानक से टॉप उतार दिया  जिससे लोग सन्न रह गए। मौके पर तमाशबीनों की भीड़ जुट गई। कुछ ही दूरी पर मौजूद लेडी पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को कपड़े पहनाए। फिर उसे बैंक के अंदर ले गए। वहां 10 मिनट के अंदर उसे पैसे दिलवाकर रवाना किया गया। रविवार को सारे दफ्तरों में छुट्टी होने के कारण बैंकों और एटीएम के बाहर काफी भीड़ थी। लोग सुबह 4 बजे ही लाइनों में आकर खड़े हो गए थे।

Advertising