16 साल की लड़की ने कैंसर पीड़ित को खुश करने के लिए काट ली खुद की चोटी

Wednesday, Aug 09, 2017 - 08:18 AM (IST)

जयपुर: देश के कई हिस्सों में जहां एक तरफ महिलाओं की चोटी कटने की अफवाह फैल रही है वहीं कोटा में 12वीं क्लास की स्टूडैंट जिया मेहता ने मुम्बई में एक कैंसर मरीज की खुशी के लिए अपनी चोटी काट दी। जिया को पता लगा कि कीमोथैरेपी की वजह से मुम्बई में कैंसर पीड़ित एक महिला के सारे बाल झड़ गए हैं। जिया ने बताया कि मुझे इंटरनैट से पता लगा कि वह महिला कैंसर की वजह से डिप्रैशन में हैं। सारे बाल झड़ने की वजह से भी वह परेशान हैं। इस कहानी ने मेरा दिल छू लिया और मैंने उनके चेहरे पर मुस्कान लाने का फैसला किया।

जिया मेहता ने अपने 28 इंच लंबे बाल कैंसर पीड़ित महिला के लिए डोनेट कर दिए हैं। जिया ने इंटरनैट पर ही सर्च किया कि आखिर महिला को कैसे मदद दी जा सकती है। इसके बाद जिया को एक एन.जी.ओ. के बारे में पता लगा जो कैंसर पेशैंट्स को विग उपलब्ध करवाता है।

Advertising