दिल दहला देने वाला Video: शादी समारोह में डांस करते-करते गिरी युवती, आया हार्ट अटैक, मौके पर मौत
punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2025 - 07:54 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_07_52_510624348dancegirldead.jpg)
विदिशा (मध्य प्रदेश): शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं जब स्टेज पर डांस कर रही एक युवती अचानक गिर पड़ी और फिर उठ नहीं सकी। मौके पर मौजूद लोग उसे तुरंत अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह चौंकाने वाली घटना मध्य प्रदेश के विदिशा में हुई, जहां शादी के मंच पर नाचते-नाचते युवती की अचानक मौत हो गई। पूरी घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवती डांस करते हुए अचानक गिर जाती है और फिर नहीं उठती।
स्टेज पर डांस करते-करते मौत, वीडियो वायरल
वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी का माहौल बेहद खुशनुमा था। रंग-बिरंगी लाइटों से सजे स्टेज पर युवती खुशी-खुशी डांस कर रही थी, लेकिन अचानक वह जमीन पर गिर पड़ी। पहले तो लोगों को लगा कि वह शायद मजाक कर रही है, लेकिन जब वह काफी देर तक नहीं उठी, तो हड़कंप मच गया। मौजूद लोग उसे उठाकर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में युवती की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है।
Life is so much unpredictable and uncertain.
— Neetu Khandelwal (@T_Investor_) February 9, 2025
A young woman, Parineeta Jain from Indore died from a heart attack while dancing at her sister's wedding in Vidisha, Madhya Pradesh.
pic.twitter.com/0CvCiwjzkV
कम उम्र में हार्ट अटैक से मौत, बढ़ती चिंता
युवती की सेहत पहले से ठीक बताई जा रही थी, और उसे कोई गंभीर बीमारी भी नहीं थी। इस घटना ने युवा अवस्था में हार्ट अटैक के बढ़ते मामलों पर फिर से बहस छेड़ दी है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक, हाल के वर्षों में युवाओं में दिल से जुड़ी बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं, जिससे अचानक हार्ट अटैक की घटनाएं बढ़ रही हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि तनाव, खान-पान की आदतें और लाइफस्टाइल इसके पीछे मुख्य कारण हो सकते हैं। यह घटना न सिर्फ शादी समारोह में शामिल लोगों के लिए दुखदायी रही, बल्कि यह समाज के लिए भी चिंताजनक संदेश छोड़ गई है कि युवा वर्ग में दिल की बीमारियों को लेकर ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है।