गिरिराज का नीतीश पर हमला, कहा- मूक दर्शक बने न रहें CM

Friday, Jul 07, 2017 - 12:30 PM (IST)

नई दिल्ली: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर सीबीआई ने फिर से शिकंजा कसते हुए उनके 12 ठिकानों पर छापेमारी की। सीबीआई ने होटलों के रखरखाव के लिए निविदाएं देने में कथित अनियमितताओं को लेकर लालू के परिवार के सदस्यों के आवासों पर छापेमारी की। कई जगहों पर अभी भी तलाशी जारी है। वहीं लालू यादव के ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी को लेकर भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है। उन्होंने जैसा किया है ये उसी का परिणाम है। उन्होंने कहा कि इस मामले पर नीतीश कुमार को भी मीडिया के सामने आना चाहिए। वे मूक दर्शक बने नहीं रह सकते। उन्हें सबके सामने अपना पक्ष स्पष्ट करना होगा।

लालू के आवास पर पहुंचे राजद नेता
इस बीच कई राजद नेताओं ने सीबीआई की कार्रवाई को राजनीति से जुड़ा हुआ बताया। बिहार में सीबीआई की छापेमारी के बाद कई नेता लालू यादव के आवास पहुंचे। राजद नेता मनोज झा ने आज के दिन को लोकतंत्र के लिए सबसे काला दिन बताया। उन्होंने कहा कि केंद्र में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी की सरकार विरोधी दलों को साधने के लिए सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है। झा ने कहा कि केंद्र कुछ भी कर ले। हम झुकने वाले नहीं हैं। 

Advertising