'गिलगित-बाल्टिस्तान जम्मू-कश्मीर का हिस्सा'

Sunday, Mar 26, 2017 - 07:12 PM (IST)

लंदन: ब्रिटिश संसद ने प्रस्ताव पास करके गिलगित-बाल्टिस्तान पर पाकिस्तान के कब्जे को गैर-कानूनी करार दिया है। प्रस्ताव में इसे पाकिस्तान द्वारा अपना 5वां प्रांत घोषित करने की तैयारी की भी आलोचना की गई।

संसद ने कहा कि गिलगित-बाल्टिस्तान कानूनी तौर पर भारत के जम्मू-कश्मीर का हिस्सा है। कंजर्वेटिव पार्टी के नेता बॉब ब्लैकमैन नेकहा कि पाकिस्तान इस विवादित क्षेत्र को अपने में शामिल करने की कोशिश में है। उसने 1947 से इस पर गैर-कानूनी ढंग से कब्जा कर रखा है।

Advertising