फैंस को लगा बड़ा झटका: टीवी जगत का यह पॉपुलर कपल शादी के 4 साल बाद होगा अलग
punjabkesari.in Friday, Nov 07, 2025 - 03:43 PM (IST)
नेशनल डेस्क। हिंदी टेलीविजन जगत के एक और मशहूर कपल नील भट्ट (Neil Bhatt) और ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) के रिश्ते में दरार आने की खबर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। खबरों के मुताबिक शादी के करीब चार साल बाद यह रिश्ता अब खत्म होने की कगार पर है। लंबे समय से दोनों के अलग होने की अफवाहें थीं जिसे इस बात से और हवा मिली कि वे करवा चौथ और दिवाली जैसे बड़े त्योहारों पर साथ नहीं दिखे। अब सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि कपल ने तलाक के लिए अर्जी दे दी है।

कानूनी रास्ते पर बढ़ा कपल
रिपोर्ट के अनुसार नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा काफी समय से अलग रह रहे हैं। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि कपल ने अब कानूनी रूप से तलाक के लिए अर्जी दाखिल कर दी है और जल्द ही तलाक की प्रक्रिया (फॉर्मैलिटीज) शुरू हो जाएगी। हालांकि दोनों के बीच किस बात को लेकर दिक्कत आई और उन्होंने अपना रिश्ता क्यों खत्म करने का फैसला लिया इस बारे में कोई आधिकारिक अपडेट नहीं आया है लेकिन दोनों का अलग होना लगभग तय माना जा रहा है।

गुम है किसी के प्यार के सेट से शुरू हुई थी प्रेम कहानी
नील और ऐश्वर्या की प्रेम कहानी स्टार प्लस के बेहद लोकप्रिय शो 'गुम है किसी के प्यार में' के सेट पर शुरू हुई थी। शो में काम करते हुए ही दोनों को प्यार हुआ और उन्होंने साल 2021 में शादी कर ली थी।
शादी के बाद यह जोड़ी 'स्मार्ट जोड़ी' और 'बिग बॉस 17' जैसे रियलिटी शोज में भी साथ दिखी थी जहां उनके बीच की केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।

ऐश्वर्या ने दी थी चेतावनी
तलाक की खबरें काफी समय से चर्चा में थीं। कुछ दिनों पहले ही ऐश्वर्या शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक स्टेटमेंट जारी किया था जिसमें उन्होंने नकारात्मकता फैलाने वालों को चेतावनी दी थी। उन्होंने लिखा था कि वह अपनी शांति की रक्षा के लिए चुप हैं लेकिन कुछ लोग अब भी नकारात्मक बातें फैला रहे हैं। उन्होंने साफ कहा था, "मेरी लाइफ आपके लिए कंटेंट नहीं है।"
इस पोस्ट के बाद फैंस को थोड़ी उम्मीद थी लेकिन तलाक की अर्जी की खबर ने उनके चाहने वालों को निराश कर दिया है और अब हर कोई इस प्यारे कपल के अलग होने की असली वजह जानना चाहता है।
