जम्मू कश्मीर में कांग्रेस सत्ता में आई तो सीएम की कुर्सी पर फिर बैठ सकते हैं गुलाम नबी आजाद

punjabkesari.in Thursday, Jul 05, 2018 - 05:17 PM (IST)

 जम्मू: भाजपा और पीडीपी का गठबंधन टूटने के बाद जम्मू कश्मीर के राजनीतिक गलियारों में नई सरकार की अटकलें खूब जोरों पर हैं। कांग्रेस ने इस बात को साफ कर दिया है कि वो पीडीपी के साथ गठजोड़ नहीं करेगी। वहीं अब कांग्रेस ने एक और घोषणा की है। पार्टी ने जम्मू कश्मीर के आगामी चुनावों में गुलाम नबी आजाद को सीएम का उम्मीदवार घोषित किया है। श्रीनगर में एक बैठक के बाद पार्टी ने राज्य में नये सिरे से चुनाव करवाने की अपील भी की है।


वहीं पीडीपी में भी फूट पड़ चुकी है। पार्टी में दो वर्ग हो गये हैं। एक वर्ग को लगता हे कि भाजपा ने अगर पीडीपी के साथ गठबंधन तोड़ा है तो वो कोई न कोई तोड़ निकालकर जम्मू कश्मीर में फिर से सरकार बनाने की कोशिश करेगी और उसे ऐसा करने से रोकना है। गौरतलब है कि पीडीपी में के कुछ विधायकों ने महबूबा के खिलाफ मोर्चा खोल लिया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता कवन्द्रि गुप्ता ने भी कहा था कि पार्टी नई संभावनाएं तलाश रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News