रात होते ही सड़कों पर आ जाता था 'भूत', इस तरह जान बचाकर भागते थे लोग(Video)

Wednesday, Nov 13, 2019 - 11:01 AM (IST)

नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोग क्या क्या नहीं करते। कई बार फेमस होने के लिए अपनाए गए हथकंडे उल्ट भी साबित हो सकते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ 7 यूट्यूबर्स के साथ जिन्हे भूत बनकर प्रैंक करना भारी पड़ गया। पुलिस ने उन्हे इस हरकत के लिए गिरफ्तार कर लिया है। 

दरअसल कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में रात होते ही कुछ युवक सफेद कपड़े व लंबे बालों वाली बिग पहनकर राहगीरों को डराते थे। उनकी एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह ऑटो, बाइक चालकों को डराने का प्रयास करते दिखाई दे रहे हैं। वहीं कुछ युवक सड़क पर लेटकर मरने की ऐक्टिंग भी करते थे। लोगों की शिकायत के बाद पुलिस एकशन में आई सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इन्हे गिरफ्तार कर लिया गया।  

गिरफ्तार किए गए सात यू-ट्यूबर की पहचान शान मलिक, निवाद, सैम्युअल मोहम्मद, मोहम्मद अख्यूब, शाकिब, सयैद नाबील, युसूफ अहमद के तौर पर हुई है। ये सातों कूकी पीडिया (Kooky Pedia) नाम से यू-ट्यूब चैनल चलाते हैं, जिसमें वह भूत वाले प्रैंक वीडियो शेयर करते हैं। बेंगलुरु नॉर्थ डीसीपी एस कुमार ने कहा कि युवक जबरदस्ती राहगीरों को रोक रहे थे और उन्हें डरा रहे थे, उन्हें जमानती धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया और थाने में ही जमानत दे दी गई।


 

vasudha

Advertising