दिल्ली में टला बड़ा रेल हादसा, पटरी से उतरा ट्रेन का पहिया

Tuesday, Nov 28, 2017 - 12:31 PM (IST)

नई दिल्ली: पलवल से नई दिल्ली होकर गाजियाबाद जाने वाली 64055 मेमू ट्रेन के एक कोच का एक पहिया दक्षिणी दिल्ली के ओखला स्टेशन पर पटरी से उतर गया। हालांकि इस घटना में किसी को भी कोई चोट नहीं आयी।  उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नितिन चौधरी ने यहां बताया कि करीब नौ बजकर 45 मिनट पर मेमू गाड़ी के मोटर कोच के बाद वाले कोच का एक पहिया पटरी से नीचे उतर गया। लेकिन इस घटना में कोई भी घायल या चोटिल नहीं हुआ। रेल याता

यात भी थोड़े समय के लिए भी बाधित हुआ। पहिए के बेपटरी होने के कारणों की जांच शुरू कर दी गयी है। घटना की जानकारी मिलते ही मंडल रेल प्रबंधक आर एन सिंह एवं अन्य अधिकारी ओखला पहुंच गये। यात्रियों को ओखला में उतार लिया गया और उन्हें दूसरी मेमू 24901 से आगे भेजा गया। लुकास जैक के सहारे गाड़ी के उक्त पहिए को वापस पटरी पर चढ़ाया गया और मेमू के इस रैक को जांच के लिए यार्ड भेजा गया है।  

Advertising