देश का भविष्य पानी भरी सडक़ों पर नंगे पांव चलता हुआ, देखिये तस्वीरें

Saturday, Aug 11, 2018 - 05:25 PM (IST)

जम्मू: जहां एक तरफ प्रधानमंत्री सडक़ निर्माण योजना के तहत सडक़ों का जाल बिछाया जा रहा है वहीं अखनूर के घार मजर रोड की हालत इतनी दयानीय है कि सडक़ से ज्यादा यह रोड नाला लगती है। सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना बच्चों को करना पड़ता है। थोड़ी सी बारिश होने पर भी सडक़ के गड्डों में पानी भर जाता है जिससे पैदल चलने वालों की तो छोडिय़े वाहन चालकों को भी मुश्किल का सामना करना पड़ता है।   स्थानीय लोगों के अनुसार पीछले तीन वर्षों से सडक़ की हालत काफी खराब हो चुकी है। ऐसा नहीं है कि बारिश के दिनों में ही सडक़ पर चलने में मुश्किल होती है बल्कि आम दिनों में भी इस सडक़ पर चलना कठिन हो गया। बरसात में मुसिबतें बढ़ जाती है। घार स्कूल से घार-मजर रोड का दो किलोमीटर का सडक़ मार्ग बदहाली की कहानी साफ बयां कर रहा है पर किसी ने इसकी सुध नहीं ली है। बच्चों को जूते खोलकर यह फासला तय करना पड़ता है क्योंकि उनके जूते गीले हो जाते हैं। स्थानीय लोगों ने संबंधित विभाग के उदासीन रवैये के प्रति भी नाराजगी जताई है।

Monika Jamwal

Advertising