SC के वकील का दावा- मेरे पास भी आया था CJI गोगोई को बदनाम करने का ऑफर

Sunday, Apr 21, 2019 - 03:38 PM (IST)

नई दिल्लीः चीफ जस्टिस रंजन गोगोई पर यौन उत्पीड़न के आरोपों के बीच सुप्रीम कोर्ट के वकील उत्सव बैंस ने एक बड़ा दावा किया है। उत्सव ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट डाली है जिसमें उन्होंने लिखा कि उनके पास भी सीजेआई को बदनाम करने के लिए कुछ लोग ऑफर लेकर आए थे। उत्सव ने कहा कि उन लोगों ने उन्हें रिश्वत देकर चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के खिलाफ यौन उत्पीड़न की ऐसी जबरदस्त कहानी गढ़ने का ऑफर दिया था जिसमें वे इस्तीफा देने को मजबूर हो जाते। उत्सव ने दावा किया कि इस ऑफर को उन्होंने ठुकरा दिया था और इस पूरे मामले की जानकारी देने के लिए वे रंजन गोगोई के घर भी गए थे लेकिन उस वक्त सीजेआई घर पर नहीं थे।

उत्सव ने कहा कि मेरी बात की पुष्टि के लिए इसकी डिटेल्स भी खंगाली जा सकती हैं। बता दें कि सीजेआई के खिलाफ एक महिला ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। महिला सुप्रीम कोर्ट की पूर्व कर्मचारी है। हालांकि सीजेआई ने इन आरोपों को निराधार बताया और कहा कि इस तरह के कृत्यों से न्यायपालिका खतरे में पड़ गई है। मुझे नहीं लगता कि इन आरोपों का खंडन करने के लिए मुझे इतना नीचे उतरना चाहिए। उन्होंने कहा कि न्यायाधीश के तौर पर 20 साल की नि:स्वार्थ सेवा के बाद मेरा बैंक बैलेंस 6.80 लाख रुपए है। कोई मुझे धन के मामले में नहीं पकड़ सकता, लोग कुछ ढूंढना चाहते हैं और उन्हें यह मिला।

Seema Sharma

Advertising