त्राल: आतंकी हमले में 3 की मौत, 30 घायल, बाल-बाल बचे राज्यमंत्री

Thursday, Sep 21, 2017 - 01:59 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में पुलवामा जिले के त्राल में आज आतंकवादियों ने एक व्यस्त बस अड्डे पर ग्रेनेड फेंककर हमला किया जिसमें राज्य के वरिष्ठ मंत्री नईम अख्तर बाल-बाल बच गए, लेकिन हमले में तीन नागरिक मारे गए और 30 अन्य घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, राज्य मंत्री नईम अख्तर के बस अड्डे पहुंचने के बाद ही ग्रेनेड हमला हुआ है। वह वहां पर एक प्रोजेक्ट का उद्घाटन करने गए थे। स्थानीय लोगों की मानें तो ग्रेनेड त्राल के मुख्य कस्बे में उस समय फैंका गया जब मंत्री नईम अख्तर वहां मौजूद थे। कड़ी सुरक्षा के बीच अज्ञात व्यक्ति द्वारा ग्रेनेड हमला किया गया। धमाका इतना जबरदस्त था कि उसमें पुलिसकर्मियों सहित कई लोग घायल हो गए। एक महिला सहित तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। 

मृतकों की पहचान गुलाम नबी पराग, मोहम्मद इक्बाल खान और पिंटी कौर के रूप में हुई है। पुलिस और सुरक्षाबलों की टीमें मौके पर पहुंच गई है। जहां एक तरफ घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है वहीं सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है।

Advertising